Ganga river revival project Bihar: आज पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के लखनपुरा पहुंचकर गंगा नदी की पुरानी धारा को घनसुरपुर घाट से देदौर घाट तक पुनर्जीवित करने के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली और कार्य को मानसून से पहले पूरा करने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात सीढ़ी घाट के निकट गंगा चैनल के दायें तट पर पक्के सुरक्षात्मक एवं कटाव निरोधक कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। सीढ़ी निर्माण, कटाव रोकने, पाथ-वे, शौचालय, चेंजिंग रूम, लाइटिंग और लैडस्केपिंग जैसे कार्यों के प्रगति का भी जायजा लिया।
सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। साथ ही, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद पंडित शीलभद्र याजी जी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. बालकेश्वरी याजी जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।
बख्तियारपुर में हो रहे ये सभी कार्य तथा सीढ़ी घाट एवं इसके आसपास चल रहे विकास कार्यों के पूर्ण हो जाने से यहां आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।