ढाका, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन Begum Khaleda Zia का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
बीएनपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, खालिदा जिया का निधन सुबह करीब 6 बजे ढाका के Evercare Hospital Dhaka में हुआ। पिछले एक महीने से अधिक समय से वह इसी अस्पताल में भर्ती थीं। पार्टी ने कहा कि उनका निधन फज्र की नमाज़ के तुरंत बाद हुआ।
पार्टी नेताओं और समर्थकों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें बांग्लादेश के आधुनिक राजनीतिक इतिहास की एक बड़ी हस्ती बताया। बीएनपी ने बयान में कहा, “हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और सभी से प्रार्थना करने का अनुरोध करते हैं।”
लंबी बीमारी से जूझ रहीं थीं
खालिदा जिया को 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्याओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतिम हफ्तों में वह निमोनिया से भी पीड़ित थीं। करीब 36 दिनों तक वह कड़ी मेडिकल निगरानी में रहीं और उनकी हालत नाजुक बनी रही।
पिछले कुछ वर्षों में वह कई पुरानी बीमारियों से जूझती रहीं—लिवर सिरोसिस, डायबिटीज, गठिया के अलावा किडनी, फेफड़े, दिल और आंखों से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। उनके इलाज की देखरेख मल्टी-डिसिप्लिनरी मेडिकल टीम कर रही थी, जिसमें बांग्लादेश के साथ यूके, अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर भी शामिल थे। इसी महीने बेहतर इलाज के लिए उन्हें विदेश भेजने पर चर्चा हुई थी, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर यह योजना टाल दी गई।
राजनीतिक विरासत
पूर्व राष्ट्रपति Ziaur Rahman की विधवा खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं और दो बार इस पद पर रहीं। वह राष्ट्रीय राजनीति में लंबे समय तक प्रभावशाली चेहरा रहीं।
परिवार में उनके बड़े बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष Tarique Rahman, उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जायमा रहमान हैं। उनके छोटे बेटे अराफात रहमान कोको का कुछ साल पहले मलेशिया में निधन हो गया था।
खालिदा जिया के निधन के साथ बांग्लादेश की राजनीति के एक अहम दौर का अंत माना जा रहा है। पार्टी नेताओं, राजनीतिक सहयोगियों और समर्थकों की ओर से श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी है।







