Ministry of Information and Broadcasting Guidelines: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारत सरकार के गृह मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय मीडिया के लिए कई गाइडलाइन्स जारी किये हैं। सरकार ने मीडिया को गाइडलाइन्स जारी कर किसी भी भ्रामक और अफवाहजनक खबरें प्रसारित करने से बचने का निर्देश जारी किया है साथ ही अपील की है कि किसी भी सूरत में भारतीय सेना की आवाजाही या किसी अभियान के साथ ही जगह की जानकारी खबरों में या सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें।
मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया के लिए गाइडलाइन्स जारी करते हुए सभी मीडिया पब्लिशर्स को निर्देश जारी किया है कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए कुछ भी प्रकाशित, प्रसारित करने से पहले यह जरूर जांच कर लें कि ये चीजें भारत की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित नहीं करती हो, देश या राज्य की सुरक्षा के लिए खतरनाक नहीं हो एवं भारत के अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों में दरार नहीं हो। वे यह भी ध्यान रखें कि हिंसा फ़ैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था खराब करने वाली खबरें प्रकाशित-प्रसारित न हो या सामग्री शेयर न हो। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया है कि वे ऐसे सभी वेब सीरिज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट और अन्य सभी स्ट्रीमिंग मीडिया सामग्री को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें जिसकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है।
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच WJAI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की कार्रवाई और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा मीडिया के लिए जारी गाइडलाइन्स का भी स्वागत करता है। WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने संस्था के सदस्य समेत सभी वेब पत्रकारों और मीडिया पब्लिशर से अपील की है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स का पालन करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि हमारा देश हमेशा ही शांति और अहिंसा का पक्षधर रहा है। अभी हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमले में आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उसे नेस्तनाबूद कर दिया जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध छेड़ दिया है। भारत की सेना इस अघोषित युद्ध में भी पाकिस्तान को धूल चाटने को मजबूर कर रही है और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुँचाया है। हमारी भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम की हम सराहना करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से कई तरह से भ्रम भी फैलाये जा रहे हैं जिससे सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी मामले में तथ्यों की जांच किये बगैर और सच्चाई जाने बगैर सोशल मीडिया और वेब मीडिया में खबरों को प्रसारित करने से बचना जरूरी है।