बगहा, बिहार में स्वीटी कुमारी को मिला रोजगार का साधन। गौरव राय और उनके मित्रों के समूह ने बिना NGO के अब तक 235 महिलाओं को दी सिलाई मशीन। जानिए पूरी प्रेरणादायक कहानी।
बगहा, पश्चिमी चंपारण | 23 जुलाई 2025: बगहा अनुमंडल में एक सराहनीय पहल के तहत स्वीटी कुमारी श्रीवास्तव को स्व-रोजगार के लिए सिलाई मशीन प्रदान की गई। यह प्रयास अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश गुप्ता ने जानकारी दी कि यह मशीन गौरव राय के छोटे भाई और पटना नीमा के निवासी मृत्युंजय कुमार द्वारा उपलब्ध करवाई गई।
श्री राजीव कुमार ने इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि, “अगर समाज में लोग इस तरह व्यक्तिगत स्तर पर मदद करें, तो ग्रामीण बेरोजगारी में काफी कमी लाई जा सकती है। यह प्रयास प्रशंसनीय है और उदाहरण बन सकता है।”
ज्ञात हो कि गौरव राय, जिन्हें कोरोना काल में “ऑक्सीजन मैन” के रूप में पहचान मिली, अब अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में जुटे हैं बिना किसी NGO के।
गौरव राय ने बताया, “अब तक पूरे बिहार में हमारे समूह ने 235 सिलाई मशीनें, सैकड़ों साइकिलें और 135 स्कूल-कॉलेजों में सैनिट्री पेड वेंडिंग मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। हमारा उद्देश्य केवल मदद करना नहीं, बल्कि समाज में भरोसे की एक कड़ी जोड़ना है।”
बगहा में इससे पहले भी उनके समूह द्वारा करीब 10 सिलाई मशीनें जरूरतमंद महिलाओं को दी जा चुकी हैं। इस मौके पर शैलेश गुप्ता ने मृत्युंजय कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।