पटना, 18 सितंबर, 2025। आगामी त्योहारों के दौरान पटना सहित पूरे बिहार में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियों को लेकर विद्युत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में ऊर्जा सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने पंडालों और उसके आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंडालों का स्वंय दौरा करें और पंडाल संचालकों से बात करके सुनिश्चित करें कि सुरक्षा मानक का कड़ाई से पालन हो।
बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी श्री महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी श्री राहुल कुमार सहित मुख्यालय एवं फील्ड स्तर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री सिंह ने सुरक्षा के लिहाज से विर्सजन के दौरान विसर्जन वाले सभी मार्गों पर विद्युत आपूर्ति को बंद रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विसर्जन वाले दिन इस बात का खास ख्याल रखा जाये कि विसर्जन से संबंधित मार्गों की बिजली आपूर्ति बंद रहे। विसर्जन पूरा होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाये।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छठ को लेकर भी बिजली निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियां शुरु कर देनी है।
गौरतलब है कि त्योहारों के दौरान अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की स्थिति में उसके स्थान पर ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की भी तैयारी की गई है। इसके लिए ट्रांसफार्मर, ऑयल, ट्रांसफार्मर ढोने वाली ट्राली सहित सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था कर ली गई है। सभी 33 केवी तथा 11 केवी लाइनों के अलावा डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन का समुचित अनुरक्षण एवं मेंटेनेंस का काम नवरात्रि से पहले पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही रोड क्रॉसिंग अथवा भीड़ भाड़ वाले जगहों में गार्ड वायर लगाए जायेंगे। विभाग की टीम द्वारा पूजा पंडाल के आसपास के इलाकों में घूम कर बिजली के ढीले एवं जर्जर तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। जहां कवर वायर नहीं है, वहां पर तार में सेपरेटर लगाया जा रहा है, ताकि किसी कारणवश तार टूटने की स्थिति में कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा पंडाल के संचालकों से वे अपने क्षेत्राधिन प्रत्येक पंडाल को अस्थाई विद्युत संबंध नियम के अनुसार देना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही 33 केवी लाइन, 11 केवी लाइन एवं एलटी लाइन का भी आवश्यक रखरखाव किया जा रहा है। पंडालों में निर्बाध बिजली सुनिश्चित करने के लिए सभी 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइन के जम्पर को दुरुस्त कर दिया गया है। भीड़- भाड़ इलाके वाले पंडाल के आसपास के 11 केवी लाइन एवं एलटी लाइन एबी केबल या फिर कवर्ड कन्डक्टर बदला जा रहा है। इसके अलावा डीटीआर फेंसिंग के साथ ही विद्युत पोलों में डाइलेक्ट्रिक पेंट अथवा पॉलीथिन शीट लगाया जा रहा है। साथ ही अस्थाई कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएंगे जहां विद्युत अभियंताओं की चौबीस घंटे की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
ऊर्जा सचिव श्री सिंह ने त्योहारों के दौरान बढ़ते लोड को देखते हुए सभी मेंटेनेंस कार्य समय पर एवं एसओपी के आधार पर करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टोर में पर्याप्त बैकअप सामग्री रखने के लिए कहा ताकि आपात स्थिति में आपूर्ति प्रभावित न हो। उन्होंने पंडाल क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा मानकों का पालन करने एवं नियमित निरीक्षण के लिए कहा। उन्होंने अस्थायी कनेक्शनों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा जहां आवश्यक हो टेपिंग करने की बात कही। साथ ही प्रत्येक पंडाल में उस क्षेत्र के फ्यूज कॉल सेंटर नंबर को प्रदर्शित करने को कहा।
ऊर्जा सचिव ने कहा कि समस्त ऊर्जा परिवार दुर्गा पूजा के दौरान बिना किसी रुकावट के गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति लिए तैयार है। विद्युत संबंधित इमरजेंसी की स्थिति में सभी पंडालों में फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर उपलब्ध रहेंगे। हमारा हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली संबंधित सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु अनुरोध किया एवं पूजा की अग्रिम बधाई दी।