Bihar Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री और गया से सांसद जीतन राम मांझी की पोती सुषमा देवी की बुधवार (9 अप्रैल 2025) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये सनसनीखेज वारदात अत्री प्रखंड के टेटुआ गांव में हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का आरोप सुषमा के पति रमेश पर लगा है, जो घटना के बाद फरार हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
क्या हुआ उस दिन?
सुषमा देवी विकास मित्र के तौर पर काम करती थीं और गांव में सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा संभालती थीं। दूसरी ओर, उनका पति रमेश पटना में ट्रक ड्राइवर है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे रमेश घर लौटा। घर में सुषमा, उनकी बहन पूनम कुमारी और बच्चे मौजूद थे। पूनम के मुताबिक, रमेश और सुषमा के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि रमेश ने देशी पिस्तौल निकालकर सुषमा पर गोली चला दी। गोली लगते ही सुषमा की मौके पर मौत हो गई।
खून से लथपथ मिली सुषमा
पूनम ने बताया, “गोली की आवाज सुनते ही मैं और बच्चे कमरे की ओर दौड़े। वहां सुषमा खून से लथपथ पड़ी थी। रमेश पटना से आया था और मेरी बहन को मारकर फरार हो गया। हम चाहते हैं कि उसे फांसी की सजा मिले।” गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, “आरोपी रमेश को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञ घटनास्थल पर सबूत जमा कर रहे हैं। हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है।” शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पूनम के बयान पर रमेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इंटर-कास्ट मैरिज थी वजह?
जानकारी के मुताबिक, सुषमा और रमेश ने इंटर-कास्ट शादी की थी। दोनों की शादी को 14 साल हो चुके थे, लेकिन रिश्ते में तनाव की बातें पहले भी सामने आती रही थीं। पूनम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उस दिन रमेश और सुषमा के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया।
परिवार का गुस्सा, इलाके में सनसनी
सुषमा की हत्या से परिवार में गम और गुस्सा दोनों है। पूनम ने रमेश के लिए सख्त सजा की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। टेटुआ गांव में इस वारदात के बाद से सनसनी फैल गई है। लोग इस बात से हैरान हैं कि एक सामान्य घरेलू विवाद इतना खतरनाक रूप कैसे ले सकता है।
पुलिस का कहना है कि रमेश की तलाश तेज कर दी गई है। SSP आनंद कुमार ने भरोसा जताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। तो भाई, ये दर्दनाक खबर न सिर्फ एक परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए सोचने का सबब है।