Bihar Social Media Monitoring: 09 मई, शुक्रवार को मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में सभी महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पीपीटी के माध्यम से आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव महोदय ने कहा कि बिहार सरकार भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर आंतरिक सुरक्षा की दिशा में विशेष सतर्कता बरत रही है। सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों यथा महत्त्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल व सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की हर इकाई राष्ट्रीय सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करें। सोशल मीडिया पर भी 24×7 निगरानी करते हुए साइबर पेट्रोलिंग की उचित व्यवस्था की जाए। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों, प्रॉपगेंडा, आपत्तिजनक विडिओ पर कड़ी नजर रखते हुए त्वरित खंडन किया जाए। जेल में बंद कैदियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य से सिविल डिफेन्स द्वारा डिजिटल पोर्टल बनाया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा को इच्छुक युवा पोर्टल के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं।
बैठक में विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) श्री अरविन्द कुमार चौधरी, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक श्री परेश सक्सेना, अपर निदेशक (आईबी), एडीजी (लॉ एण्ड ऑर्डर) श्री पंकज दाराद, गृह सचिव श्री प्रणव कुमार, विशेष सचिव श्रीमती के. सुहिता अनुपम समेत विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।