Bihar Mahila Samvad Yojana: महिला संवाद कार्यक्रम के 33 वें दिन आज राज्य भर के सभी 534 प्रखंडों में उत्साहपूर्ण तरीके से इसका आयोजन किया गया। अबतक 37 हजार से अधिक स्थलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक प्रति दिन दो पालियों में किया जा रहा है। इसमें भाग लेने हेतु महिलाओं की उमड़ती भीड़ इस बात की परिचायक है कि यह कार्यक्रम अपने उद्देश्य की पूर्ति में सफल हो रहा है।
इसी क्रम में आज शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत सुभानपुर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार जी ने भाग लिया और उपस्थित सैकड़ों महिलाओं के साथ बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों और योजनाओं पर संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के लिए बिहार सरकार ने सहकारी बैंक के स्थापना की अनुमति दे दी है। अब जीविका दीदी इसके संचालन के साथ-साथ असानी से लोन और पैसे की जमा-निकासी कर सकेंगी। हर जिले के सदर एवं अनुमंडल अस्पताल से लेकर प्रखंड कार्यालयों के परिसर में दीदी की रसोई और कैंटीन की स्थापना की जा रही है। इसके साथ-साथ सरकार अब 10वीं, 12वीं तक के सभी सरकारी विद्यालयों के पोशाक की सिलाई भी जीविका दीदियों को तैयार करने को दे रही है।
माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा, “नारी के सहयोग बिना हर समाज में किसी भी प्रकार का बदलाव पूर्ण नहीं हो सकता है। इसी उद्देश्य के साथ बिहार सरकार महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण हेतु तत्पर है और शिक्षा के साथ-साथ नौकरी में भी आरक्षण का लाभ महिलाएं लेकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि, “शिक्षा के क्षेत्र में आंगनबाड़ी से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई में सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग कर रही है। स्कूल में मध्यान भोजन की व्यवस्था, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना के माध्यम से युवतियों को पढ़ाई करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। पुराने सभी पंचायत स्तर के हाई स्कूल अब 10+2 हाई स्कूल किये जा चुके हैं। आज इन सभी योजनाओं की बदौलत लड़कियां पढ़ रही हैं, प्रतियोगी परीक्षाएं निकालकर पुलिस, बीडीओ और शिक्षक एवं अन्य पदों पर सेवारत है ”
इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार की मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना का लाभ ले कर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आरक्षण का लाभ ले गांव की प्रीति कुमारी का चयन बिहार पुलिस में हुआ है, जो अगले माह से प्रदेश को अपना सेवा प्रदान करेंगी। जिसकी मंत्री जी ने काफी सराहना की। इसके साथ-साथ वर्तमान में शेखपुरा महिला थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी अनामिका कुमारी एवं उत्पाद थाना में पदस्थापित निशा कुमारी ने भी अपने छात्र से नौकरी तक आने के अनुभव साझा किया।
उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल, 2025 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा पटना से बटन दबाकर ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया था। राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री के दिशा-निदेश में न्याय के साथ विकास के अपने सिद्धांत के संकल्प के साथ नित्य-निरंतर जन-कल्याण के कार्य कर रही है। इसका आयोजन 70,000 से अधिक स्थानों पर राज्य भर में होने वाला है जिसमें 2 करोड़ से अधिक महिलाएं भाग लेंगी।