Bihar Agriculture Marketing: प्राथमिक सहकारी समितियों एवं उनके सदस्यों द्वारा उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं के संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण, परिवहन एवं विपणन की समुचित व्यवस्था करने के उद्धेश्य से राज्य में प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ लि0 का गठन/निबंधन किया जा रहा है। राज्य में प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ लि0 प्राथमिक सहकारी समितियों के व्यवसायिक एवं आर्थिक उत्पादन हेतु समितियों तथा इसके सदस्यों द्वारा उत्पादित सामाग्रियों, वस्तुओं एवं सेवाओं के वितरण एवं विपणन में सहयोग प्रदान करेगा साथ ही प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्यों को प्रबंधन, वित्तीय, तकनीकी, प्रशासनिक, विधिक एवं अन्य आवश्यक सहयोग व सलाह उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त प्रक्रिया के तहत राज्य में वर्तमान में दो प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ लिमिटेड का गठन/निबंधन करा लिया गया है। तिरहुत प्रमंडल में तिरहुत प्रमंडल विपणन सहकारी संघ लिमिटेड एवं मगध प्रमंडल में मगध प्रमंडल सहकारी संघ लिमिटेड गया का गठन/निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। राज्य के शेष 7 प्रमंडलों में प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के गठन/निबंधन की प्रक्रिया जारी है।
इन नये प्रमंडल स्तरीय संघों के गठन के उपरांत राज्य स्तरीय परिसंघ (फेडरेशन) का गठन/निबंधन की कार्रवाई की जायेगी।
किसानों के आर्थिक विकास के लिए शहद उत्पादों/उप उत्पाद (Bye Product) के उत्पादन, खरीद, प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को कार्यान्वित करने के उद्धेश्य से बिहार राज्य शहद प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लि0, पटना का गठन/निबंधन की कार्रवाई की जा रही है।
मत्स्ययिकी के क्षेत्र में मत्स्यपालन एवं इससे जुड़ी गतिविधियों तथा अन्य जलीय उत्पाद को सहकारी आधार पर उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु स्वयं अथवा सदस्य प्राथमिक समितियों के सम्बर्द्धन के उद्धेश्य से बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि0 का गठन/निबंधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।