पटना, 22 जनवरी, 2026:- पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में आज विभागीय सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की DPR (Detailed Project Report) की प्रगति पर गहन समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में कुल 52 परियोजनाएं (कुल लागत: 33,464 करोड़ रुपये) की डीपीआर पर गहन समीक्षा की गई, जिनमें से NH विंग द्वारा 36 परियोजना, BRPNNL द्वारा 14 परियोजना एवं BSRDCL द्वारा 02 परियोजनाओं का डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी, परियोजना कंसल्टेंट्स एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कुछ परियोजनाएं-
समस्तीपुर बाईपास (लगभग 9.8 किमी) – शहर में ट्रैफिक जाम कम करने एवं बेहतर कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण
विक्रमशिला सेतु (NH-131B) के दोनों मार्गों का विकास (लगभग 15 किमी) – क्षेत्रीय संपर्क मजबूत करने हेतु।
अनीसाबाद-एम्स एलिवेटेड कॉरिडोर (लगभग 7 किमी) – पटना में एम्स एवं अन्य क्षेत्रों को बेहतर जुड़ाव प्रदान करने वाली एलिवेटेड परियोजना।
औरंगाबाद फोरलेन बाईपास (लगभग 9.8 किमी ) – शहर में लगातार जाम की समस्या से राहत दिलाने हेतु।
मधेपुरा जिले में सिंहेश्वर बाईपास (11.27 किमी) – स्थानीय कनेक्टिविटी एवं विकास को बढ़ावा।
कमला नदी पुल (4-लेन सड़क पर, NH-227 (पुराना NH-104), लगभग 2 किमी) – यातायात को सुगम बनाने वाली महत्वपूर्ण परियोजना।
समीक्षा के दौरान सचिव महोदय ने पाया कि DPR तैयार करने की प्रक्रिया में कुछ परियोजनाओं में अपेक्षित गति नहीं है। उन्होंने बैठक में मौजूद परियोजना कंसल्टेंट्स एवं संबंधित अधिकारियों को DPR को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि DPR की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता पर विशेष ध्यान देते हुए DPR तैयार करें।
सचिव ने स्पष्ट किया कि DPR तैयार करने में आने वाली अवरोधों की सूचना तुरंत उच्च स्तर को दी जाए ताकि उन्हें शीघ्र हल किया जा सके। DPR तैयार करने में भविष्य की अन्य परियोजनाओं को भी ध्यान में रखें। ये परियोजनाएं राज्य की कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास एवं जनसुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।












