पटना में बुधवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक नाबालिग समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), (पटना नगर 2) श्री प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों की पहचान रजनीश कुमार (23), अभिषेक कुमार (22), विशाल (22) और गोविंद (16) के रूप में हुई है। लापता लड़के की पहचान मोहम्मद रेहान (13) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में उस समय हुई जब दो नाबालिग लड़कों सहित पांच लोग गांधी मैदान थाना अंतर्गत कलेक्टरेट घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे।
नदी में डूबने से चार लोगों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वे अचानक गहरे पानी में फिसल गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस एसडीआरएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने नाबालिग लड़के सहित चार लोगों के शव बरामद किए। एक नाबालिग लड़का लापता है। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले पटना में एक ट्रक ने ऑटो में भीषण टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बिहार की राजधानी पटना से 35 किलोमीटर दूर मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग पर नूर बाजार के नजदीक ये हादसा हुआ है।
पटना में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
रविवार की रात 9:30 के करीब एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो तुरंत ही पलट गया। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रक भी ऑटो के ऊपर पलट गया। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। ऑटो में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे, जो मजदूरी करके वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा इतनी दर्दनाक था कि ऑटो में दबकर सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रक और ऑटो के भीषण भिड़त के बाद पूरे इलाके में हर हड़कंप मच गया।