पटना, 06 मार्च 2025। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) द्वारा विद्युत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में क्षेत्रीय कार्यालयों के मानव संसाधन विभाग और लेखा विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में ईआरपी एचसीएस (ह्यूमैन कैपिटल मैनेजमेंट) एवं पे रोल एप्लीकेशन्स एंड एफएलएम के सुचारू संचालन की जानकारी दी गई। बता दें कि बीएसपीटीसीएल में ईआरपी प्रणाली लागू है, जिससे मानव संसाधन, लेखा और तकनीकी से जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। कंपनी में फाइन लाइफ साइकिल मैनेजमेंट (एफएलएम) भी लागू है, जिससे वित्तीय प्रक्रियाएं अधिक पारदर्शी और प्रभावी हो गई हैं।
बीएसपीटीसीएल समय-समय पर अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि वे नई तकनीकों और प्रणालियों से परिचित हो सकें।
इस कार्यशाला में महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) सहित मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।