पटना: संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने खुद ही पहल की है। इसी सिलसिले में संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक चर्चा की गई। अब संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तरफ से भी हर तरह की मदद मिलेगी। मृत्युंजय कुमार झा और वैभव श्रीवास्तव के मुलाकात में आगामी योजनाओं और नवाचारों के प्रभावी प्रचार-प्रसार पर भी व्यापक चर्चा की गई है।

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने के लिए जनमानस तक व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा प्रस्तावित विभिन्न नवाचारों और योजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का सहयोग महत्वपूर्ण होगा।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संस्कृत शिक्षा बोर्ड के बढ़ते आयामों को ध्यान में रखते हुए एक लघु वृत्तचित्र का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आशय का पत्र बोर्ड से प्राप्त हो चुका है और इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की इस पहल से आने वाले समय में संस्कृत भाषा के प्रति जनसामान्य में जागरूकता बढ़ेगी और विद्यालय परिसरों में विद्यार्थियों की रूचि एवं सहभागिता में भी वृद्धि होगी।
वहीं मृत्युंजय कुमार झा ने अनुरोध किया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रमों, पहलों और प्रयासों को प्रभावी रूप से आम जनता तक पहुंचाने में सकारात्मक सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उम्मीद है कि इस मुलाकात के बाद बिहार में संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार में तेजी आएगी।