पटना, बिहार, दिसंबर 2025: बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT) मेसरा, पटना कैंपस 5–6 दिसंबर 2025 को IMPACT 2025 – इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंटेलिजेंट मशीन प्रोसेसेज़ एंड एआई-सेंट्रिक टेक्नोलॉजीज़ का आयोजन करेगा। सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग और स्मार्ट सिस्टम्स के क्षेत्र के देश-विदेश के अग्रणी विशेषज्ञ शामिल होंगे।
संस्थान के अनुसार, दो दिवसीय यह आयोजन बिहार को तकनीकी अनुसंधान और नवाचार के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। सम्मेलन का आयोजन BIT पटना कैंपस के निदेशक डॉ. आनंद कुमार सिन्हा के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन “वैश्विक शोध सहयोग और अकादमिक आदान–प्रदान को नई दिशा देगा और बिहार में उन्नत अनुसंधान की संभावनाओं को मजबूत करेगा।”
अंतरराष्ट्रीय कीनोट स्पीकर होंगे आकर्षण का केंद्र
सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित संस्थानों से निम्नलिखित वक्ता शामिल होंगे:
- डॉ. इयान च्यू, सिंगापुर
- डॉ.-इंग. सियान लुन लाउ, मलेशिया
- डॉ. श्रीपर्णा साहा, आईआईटी पटना
- काम्या खट्टर, सीनियर एडिटर, स्प्रिंगर नेचर
- डॉ. दीतिप्रिया सिन्हा, एनआईटी पटना
ये विशेषज्ञ डीप लर्निंग, एआई-संचालित निर्णय प्रणाली, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, सस्टेनेबल एआई और इंटेलिजेंट सिस्टम्स जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
CSE विभाग के संयोजक संभालेंगे आयोजन
सम्मेलन का संचालन BIT पटना के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के संयोजकों द्वारा किया जा रहा है:
- डॉ. अयन कुमार दास
- डॉ. ज्ञानेंद्र तिवारी
- डॉ. अमित प्रकाश
सम्मेलन में तकनीकी पेपर प्रस्तुतियाँ, विषय-आधारित सत्र, पैनल चर्चा और विशेष कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी। देश और विदेश से बड़ी संख्या में शोधकर्ता, उद्योग प्रतिनिधि और विद्यार्थी भाग लेंगे।
Springer ICT Series में प्रकाशित होंगे चयनित शोध-पत्र
आयोजकों ने बताया कि प्रस्तुति के लिए स्वीकृत शोध-पत्रों को कठोर समीक्षा प्रक्रिया के बाद Springer ICT Book Series (Scopus Indexed) में प्रकाशन के लिए विचार किया जाएगा।
बिहार को मिलेगा शैक्षणिक एवं तकनीकी बढ़ावा
कार्यक्रम से बिहार के शैक्षणिक माहौल और अनुसंधान गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। प्रतिभागियों के लिए नालंदा, राजगीर और बोधगया जैसे ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था भी रखी जाएगी।
कार्यक्रम विवरण
- स्थान: BIT मेसरा, पटना कैंपस
- तारीख: 5–6 दिसंबर 2025
- वेबसाइट: https://impact2025.bitmesra.ac.in
- सबमिशन पोर्टल: Microsoft CMT






