मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर अब लोगों में बज बना हुआ और फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसी बीच फिल्म में के रिलीज के 19वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिसमें एक बार फिर से छावा के कलेक्शन में फेरबदल देखने को मिला है, तो आइए जानते हैं तीसरे मंगलवार कैसी रही फिल्म की कमाई।
दरअसल, तीसरे वीकेंड के बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट से सिंगिल डिजिट में आ गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे मंगलवार यानी 19वें दिन को विक्की कौशल की छावा ने करीब 5.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जोकि सोमवार की तुलना में थोड़ी कम रही है।
छावा की कमाई में बड़ा फेरबदल
हालांकि, छावा के इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अभी सिनेप्रेमियों के ऊपर से इस मूवी का फितूर नहीं उतरा है और आने वाले दिनों में ये फिल्म कमाई में कारनामा करती हुई दिखाई देगी। 19वें दिन के इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा का नेट कलेक्शन 472 करोड़ के आस-पास हो गया है।
इसके साथ ही अब छावा न सिर्फ विक्की कौशल के एक्टिंग करियर, बल्कि ड्रामा पीरियड लीक की मूवीज में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ऐतिहासिक मूवीज के आधार पर छावा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
इन फिल्मों से निकली आगे
छावा से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कहानी वाली मूवीज का दबदबा रहा है। जिन्होंने कमाई के मामले में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। इस लिस्ट इस में छावा ने 472 करोड़, पद्मावत- 302 करोड़, तान्हाजी- 280 करोड़, बाजीराव मस्तानी- 184 करोड़ कमाई की है।
ऐसे में छावा इन सभी फिल्मों को अपनी बंपर कमाई से कोसों पीछे छोड़ दिया है। मराठा वीर छत्रपति संभाजी महाराज के साहस की कहानी वाली इस मूवी को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल अहम भूमिका में हैं और उनके साथ अक्षय खन्ना भी मुख्य किरदार में हैं। इसके साथ ही फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।