मंजरी की विशेष रिपोर्ट
झांसी, 9 सितंबर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए अपने सारे द्वार खोल दिये हैं। विश्वविद्यालय का इंक्यूबेशन सेंटर इस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।
यह जानकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. मुकेश पाण्डेय ने भारत सरकार के एम एस एम ई मंत्रालय के संयुक्त निदेशक हरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सोमवार को एक अनौपचारिक चर्चा में बतायी। श्री प्रताप ने कुलपति का ध्यान इस तथ्य की ओर आकृष्ट कराया कि सम्पूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक – दूसरे के पूरक बनकर तथा मिलकर विकास की नई गाथा रच सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने विश्वविद्यालय के हित में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की और संयुक्त निदेशक को अपने विभिन्न विभागों विशेष रूप से इंक्यूबेटर सेंटर एवं मल्टी मास मीडिया सेंटर का दौरा कराया।
प्रोफेसर सुनील काबिया और डॉ. कौशल त्रिपाठी ने क्रमशः इंक्यूबेशन सेंटर एवं मल्टी मास मीडिया सेंटर की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरे में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के दतिया जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षा उद्यमी सरदार मनिंदर सिंह भी शामिल थे।
विश्वविद्यालय में गहन अवलोकन के बाद उसकी आवश्यकताओं को समझते हुए श्री प्रताप ने सक्षम अधिकारी को कैम्पस में शीघ्र एक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन खोलने की सलाह दी जिससे क्षेत्र एवं विश्वविद्यालय का तेजी से विकास हो सकेगा। इस दौरान लेखक एवं कवि हरेन्द्र प्रताप ने अपनी हालिया प्रकाशित पुस्तक ” राम सब के हैं ” और ” सबका चाही दिल्ली ” की एक – एक प्रति कुलपति को भेंट की।