Chandigarh Firing: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने पूरे शहर में दहशत फैला दी। तीन हमलावरों ने कार में बैठे 35 वर्षीय इंदरप्रीत सिंह पर अचानक गोलीबारी कर दी। वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल इंदरप्रीत को तुरंत PGI अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
8–9 राउंड गोलियां चलीं, मृतक पर थे कई क्रिमिनल केस
चंडीगढ़ IG पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने करीब 8 से 9 राउंड फायर किए। मृतक की पहचान सेक्टर 33 निवासी इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह मामला गैंगवार या पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि मृतक पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की दिशा और साफ होगी।
पुलिस जुटी सुराग तलाशने में, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है—क्या यह गैंग टारगेट किलिंग थी, निजी दुश्मनी या फिर किसी पुराने विवाद की कड़ी?
फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से कार, फायरिंग पॉइंट और आसपास के एरिया को सील कर लिया है और साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है।







