Cheteshwar Pujara:भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पुजारा इस साल 2025 में संन्यास लेने वाले पांचवे खिलाड़ी हैं. वरुण एरोन और ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कर चुके हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि इस साल संन्यास का सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा. कई और क्रिकेटर भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच भी 2 साल पहले खेला था. वहीं 2018 के बाद से रहाणे वनडे और टी20 मैच नहीं खेले हैं. अब टेस्ट में भी उनकी वापसी मुश्किल लग रही है. ऐसे में रहाणे भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 195 इंटरनेशनल मैचों में कुल 8414 रन बनाए हैं.
अमित मिश्रा (Amit Mishara)
टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल को अलविदा कर दिया है, लेकिन उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. हालांकि उनकी वापसी अब नामुमकिन है, क्योंकि 2017 में उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैच खेला था. अमित मिश्रा की उम्र भी 42 हो चली है. वो भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अमित मिश्रा ने भारत के लिए 156 मैचों में प्रतिनिधित्व किया.
करुण नायर (Karun Nair)
करुण नायर की टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी हुई थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खुद को साबित करने का उनके पास अच्छा मौका था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 8 पारियों में सिर्फ 205 रन बनाए. अब शायद ही उन्हें टीम में जगह मिले, क्योंकि अब नए खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे में करुण नायर भी रिटायरमेंट ले सकते हैं.