Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी तीन साल की भतीजी की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार दोपहर बागबहार थाना क्षेत्र के छतासराई गांव में हुई।
क्या हुआ था?
जशपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि घटना के दौरान बच्ची खुशी घर में अकेली थी। उसके चाचा रामप्रसाद नाग (35) ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय बच्ची के पिता राजाराम नाग घर के नजदीक मवेशी चरा रहे थे।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रामप्रसाद नाग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार हो सकता है, और इस तथ्य की जांच की जा रही है।
मानव बलि की अफवाह का खंडन
घटना के बाद गांव में मानव बलि के लिए बालिका की हत्या किए जाने की अफवाह फैल गई। हालांकि, पुलिस ने इसका खंडन किया है। जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया, “कुछ ग्रामीण इस घटना के बारे में मानव बलि की बेबुनियाद अफवाह फैला रहे थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अपराध के पीछे पारिवारिक विवाद है।”
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।