CISF भर्ती 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,161 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
CISF भर्ती 2025: महत्वपूर्ण जानकारी
पदों का नाम: कांस्टेबल और ट्रेड्समैनकुल पद: 1,161
आवेदन शुरू: 5 मार्च 2025
आवेदन अंतिम तिथि: 3 अप्रैल 2025
आधिकारिक वेबसाइट: cisfrectt.cisf.gov.in
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 4: आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 5: भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
योग्यता और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आईटीआई सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। SC, ST और OBC उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, OBC और EWS उम्मीदवार: ₹100
SC, ST और महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
भुगतान मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI
आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज और योग्यता की जांच कर लें।
आवेदन फॉर्म सही-सही भरें और फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार जरूर चेक करें।
आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही फॉर्म जमा कर दें।
इस भर्ती अभियान में हिस्सा लेने के लिए तैयारी शुरू कर दें और सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें। अधिक जानकारी के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।