CM Khel Gyanotsav: मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के भागलपुर प्रमंडल फाइनल्स का समापन उत्कृष्टता, टीम भावना और प्रतिस्पर्धी उत्साह के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। हाई स्कूल अकबरपुर, कहलगांव, भागलपुर के कुशाग्र राज और साधना कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिवीजन चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। उनकी तेज सोच और गहन ज्ञान ने सभी का दिल जीत लिया।
रनर-अप की ट्रॉफी +2 एस.एस. गर्ल्स स्कूल, बांका की आर्या रानी और निधि घोष की वाइल्ड कार्ड जोड़ी ने हासिल की, जबकि डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, तरकुरा, बांका के दीपक किस्कु और देवनारायण कुमार ने सेकंड रनर-अप का स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बनाया, जिनमें शामिल थे: डॉ. नवाल किशोर चौधरी, आईएएस, जिला पदाधिकारी, भागलपुर, श्री प्रदीप सिंह, आईएएस, उप विकास आयुक्त (डीडीसी), भागलपुर, श्री दुर्गा शंकर सिंह, निदेशक, डीआरडीओ, श्रीमती बबिता कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ), श्री राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), श्री जय नारायण कुमार, जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ), श्री आकाश कुमार, जिला समन्वयक (सामाजिक कल्याण)।
सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और ज्ञान के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी भावना के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की इस पहल की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव राज्यभर के विद्यार्थियों में जिज्ञासा, सहयोग और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने वाला एक सशक्त मंच बना है। यह इस बात का जीवंत उदाहरण रहे कि कैसे ज्ञान और खेल भावना मिलकर बिहार के युवाओं को सशक्त बना सकते हैं।