श्रीनाथ दीक्षित, वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली
आज राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ की छटा देखते ही बन रही थी! अवसर था भारत देश के साल के सबसे प्रतीक्षित और प्रतिष्ठित आयोजन – 77वें गणतंत्र दिवस को मनाने का!
वो रंग-बिरंगी और मनमोहक पोशाकों में सजे देश के विभिन्न राज्यों की अनूठी संस्कृतियों को दर्शाते भारतवासी! साथ ही देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध और तत्पर सैनिक भाइयों और बहनों के एक साथ क़दम-से-क़दम मिलाकर चलते दस्तों की क़दमताल की आहट! सच! यह दृश्य किसी भी मनमोहक और मंत्रमुग्ध कर देने वाले पल से कम नहीं था।

इस साल मनाए गए 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पल यूरोपीय कॉउंसिल के अध्यक्ष, श्री एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा, सुश्री उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मुख्य अतिथियों के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों और प्रदेशों के कलाकारों ने अपनी-अपनी अनूठी पारंपरिक संस्कृतियों के रंगों को कर्तव्य पथ पर बिखेरकर ना केवल देशवासियों को ही; बल्कि, समूचे विश्व को वृहद् भारतीय संस्कृतियों से रूबरू करवाया।
वहीं, इस साल की सैन्य टुकड़ियों का निर्देशन करतीं देश की वीर बेटियों को देख मौजूद सभी आगंतुक भाव-विभोर हो उठे! यह पहली बार था कि जब देश के कर्तव्य पथ पर सैन्य टुकड़ियों का निर्देशन देश की बेटियों द्वारा किया गया था।

यह एक प्रमाण है देश में नारी सशक्तिकरण की दिशा में प्रतिबद्धता का! यह प्रमाण है कि जब कभी भी देश को ज़रूरत पड़ेगी; तो, देश की बेटियां फ़ौज जैसी इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ निभाने में भी कभी पीछे नहीं रहेंगी। वो परिवार का ख़याल रखने वालीं कोमल-यी कही जाने वालीं बेटियाँ देश सेवा में भी अपने योगदान देने में कभी पीछे नहीं हटेंगी।
सच! कर्तव्य पथ का नज़ारा गणतंत्र दिवस मनाने की ख़ुशी में भारतीय हो उठा था।
श्रीनाथ दीक्षित दिल्ली के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। जर्नलिज़्म एवं मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त श्रीनाथ दीक्षित को जर्नलिज़्म और मीडिया क्षेत्र की विविध विधाओं जैसे – प्रिंट (अख़बार, मैग्ज़ीन, इत्यादि), रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फ़ोटोग्राफ़ी, डिजिटल मीडिया, पब्लिक रिलेशंस और एडवरटाइज़िंग, इत्यादि, में क़रीब 20 साल का अनुभव है।
साथ ही दुनिया की सबसे छोटी (0.3 एम.एम. से 0.2 एम.एम. के साइज़ की) कागज़ की नाव बनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में श्रीनाथ दीक्षित का नाम तीन बार – साल – 2006, 2013 और 2015 में दर्ज़ किया जा चुका है।
कॉन्टैक्ट डिटेल्स: sngdixit@gmail.com







