10/11 Delhi Blast: सोमवार, 10नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में भयंकर विस्फोट हुआ, जिसने राजधानी में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास हुंडई i20कार में हुए धमाके में 12लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए। विस्फोट इतनी तेज थी कि आसपास की कई गाड़ियां और संपत्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और आसपास के इलाके को घेर कर जांच शुरू की गई।
पायल घोष ने खोई करीबी दोस्त
इस हादसे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष को व्यक्तिगत रूप से भी हिला दिया। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल फ्रेंड सुनीता मिश्रा भी इस धमाके में अपनी जान गंवा चुकी हैं। पायल ने याद किया कि धमाके से एक हफ्ते पहले उन्होंने सुनीता से बात की थी। पायल ने कहा, “वो हमेशा मुस्कुराती थीं और सकारात्मकता फैलाती थीं। उन्हें खोना अविश्वसनीय लगता है। वो सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि परिवार जैसी थीं।” पायल ने सभी से पीड़ित परिवारों का समर्थन करने और एकजुटता दिखाने की अपील भी की।
इस त्रासदी के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर ट्वीट कर कहा कि सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया। प्रारंभिक जांच में धमाके के पीछे संभावित आतंकी कनेक्शन और जम्मू-कश्मीर से जुड़े संबंधों के सुराग सामने आए हैं।










