Delhi-NCR Schools Bomb Threats: दिल्ली-एनसीआर के दो स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी भी संभावित बम की तलाश के लिए स्कूल में डॉग स्क्वायड को तैनात किया। बम की धमकी के बाद स्कूल को स्कूल को बंद कर दिया और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 स्थित एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल और नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
पुलिस ने क्या कहा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, “मयूर विहार फेज 1 के एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को आज ईमेल के माध्यम से स्कूल में बम होने की धमकी मिली है। पूर्वी जिले का बम निरोधक दस्ता एसएचओ पांडव नगर और पुलिस स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल परिसर की गहन जांच की गई। कोई असामान्य चीज वहा नहीं मिली है।”
अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 168 में स्थित शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है और कक्षाओं की जांच कर रही है। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को ईमेल भेजकर स्कूल बंद कर दिया और छात्रों को घर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें इससे पहले नोएडा के चार स्कूलों को 6 फरवरी को ऐसी ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था।