दिनांक – 1 नवम्बर 2025, नई दिल्ली: दिल्ली स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा लाल क़िला परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
यह समारोह राजधानी के गौरव, विकास और देश के प्रति योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर दिल्ली की चुनिंदा प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके-अपने क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसी क्रम में जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) के ग्राम झखोनागढ़ी निवासी डॉ. एम.एस. तोमर को शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. तोमर वर्तमान में ग्लोबल बाल चिकित्सालय, दिल्ली के निदेशक हैं तथा एक अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं।
उनकी पहल पर अनेक सामाजिक और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को कम से कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण इलाज और शिक्षा उपलब्ध कराना उनका प्रमुख उद्देश्य रहा है।
डॉ. तोमर का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि यह जिला मुरैना और मध्य प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है कि उनके सपूत ने राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिष्ठा अर्जित की है।
कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025 पोलियो उन्मूलन जागरूकता दिवस पर डॉ. एम.एस. तोमर की सक्रिय भागीदारी
पोलियो उन्मूलन जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित आकाशवाणी दिल्ली के विशेष कार्यक्रम में डॉ. एम.एस. तोमर ने भाग लिया और जनसाधारण को पोलियो से बचाव एवं टीकाकरण के महत्व के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की।








