Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 8 साल बाद मेट्रो यात्रियों को झटका देते हुए किराए में 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह संशोधित किराया आज, 25 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को पहले की तरह 10% की छूट मिलती रहेगी।
Delhi Metro New Fare: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 8 साल बाद मेट्रो यात्रियों की जेब को हल्का झटका दिया है। DMRC ने आज से किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह संशोधित किराया आज, 25 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। इसकी जानकारी DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर दी।
कितना बढ़ा मेट्रो का किराया
दिल्ली मेट्रो में किराए की बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक की गई है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए यह बढ़ोतरी 5 रुपये तक है। DMRC के अनुसार, आज से न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये हो गया है, इससे पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये था।
अब कितना लगेगा चार्ज
DMRC ने पोस्ट किया कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। यह बढ़ोतरी न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल 1 से 4 रुपये तक है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) नए किराए के अनुसार, सामान्य दिनों में 0 से 2 किलोमीटर की दूरी तय करने पर अब 10 के बजाय 11 रुपये देने होंगे, जबकि 2 से 5 किलोमीटर के लिए 21 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर के लिए 32 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 43 रुपये और 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए 54 रुपये किराया देना होगा। वहीं, 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा का अधिकतम किराया 64 रुपये तय किया गया है।
रविवार को ये रहेगा किराया
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार के दिन भी किरायों के स्लैब्स में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है। राष्ट्रीय अवकाश और रविवार के दिन 5 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 11 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर के लिए 21 रुपये, 12 से 21 किमी के लिए 32 रुपये, 21 से 32 किमी के 43 रुपये। और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 54 रुपये देने होंगे। आपको बता दें कि पहले मेट्रो के सभी किराए 10 के गुणज (मल्टीपल) में होते थे, यानी 10, 20, 30, 40, 50 और 60। हालांकि इस हाइक के बाद भी स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को पहले की तरह 10% की छूट और ऑफ-पीक आवर्स में अतिरिक्त 10% की छूट मिलती रहेगी।
2017 के बाद पहली बार बढ़ा किराया
दिल्ली मेट्रो का पिछली बार किराया संशोधन वर्ष 2017 में किया गया था। तब यह संशोधन चौथी किराया निर्धारण समिति (Fourth Fare Fixation Committee) की सिफारिशों के आधार पर हुआ था। इसके बाद से अब तक किराया जस का तस बना हुआ था। DMRC ने कहा है कि यह संशोधन “नाममात्र की बढ़ोतरी” है, जिसे यह संशोधन संचालन लागत, रखरखाव और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।