Delhi-Mumbai Expressway पर भयानक सड़क हादसा! इंदौर से बेटे की सगाई के बाद करौली लौट रहे ज्वेलर्स परिवार की मिनी बस ट्रक से टकराई। दो सगे भाइयों समेत 4 की मौत, 10 घायल।
Delhi-Mumbai Expressway : इंदौर में बेटे की सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहा एक ज्वेलर्स परिवार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 5 बजे मध्यप्रदेश के बुढ़ादीत गांव के पास चंबल पुल पर हुआ, जब उनकी मिनी बस आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई।
ज्वेलर्स परिवार की खुशियां मातम में बदली: दो सगे भाई, मां और बहनोई की मौत
हादसे में राजस्थान के करौली निवासी ज्वेलर्स परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शामिल हैं —
- अनिल सोनी (48)
- ब्रजेश सोनी (45)
- गीता सोनी (63, माता)
- सुरेश सोनी (45, बहनोई)
ये सभी इंदौर में बेटे रानू की सगाई और गोद भराई समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रानू वर्तमान में बेंगलुरु में इंजीनियर हैं।
रात 9 बजे रवाना हुई थी बस, ड्राइवर को आ गई थी झपकी!
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 9 बजे परिवार मिनी बस से करौली (राजस्थान) के लिए रवाना हुआ था। बस में कुल 14 लोग सवार थे। अनुमान है कि हादसे के वक्त ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और वह ट्रक से टकरा गया।
10 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल 10 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया।
स्थानीय प्रशासन मौके पर, हादसे की जांच शुरू
पुलिस ने बताया कि ट्रक और बस की टक्कर में मिनी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।