Delhi earthquake today: नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर (NCR) इलाकों में शुक्रवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह लगातार दूसरा दिन है जब इस क्षेत्र में धरती हिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, आज (11 जुलाई) सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई है और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था।
हरियाणा के झज्जर और रोहतक भी कांपे
भूकंप का असर दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के अन्य हिस्सों — नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद — में भी महसूस किया गया। साथ ही, हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले में लोगों ने झटकों को महसूस किया। हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
10 जुलाई को भी आया था जोरदार झटका
इससे ठीक एक दिन पहले, 10 जुलाई को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र भी झज्जर में ही था। वह झटका गुरुवार रात करीब 10:42 बजे महसूस किया गया था। इसका प्रभाव दिल्ली, एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी देखा गया था।
उस भूकंप का केंद्र
- रोहतक से 30 किमी दूर
- नई दिल्ली से 51 किमी
- कुरुक्षेत्र से 150 किमी
- हरिद्वार (उत्तराखंड) से 205 किमी दूर स्थित था।
- दिल्ली-NCR में क्यों बार-बार आते हैं भूकंप?
दिल्ली और आसपास का क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र-4 (Seismic Zone-IV) में आता है, जिसे उच्च जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। यहां कई सक्रिय फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जो टेक्टॉनिक प्लेट्स के मूवमेंट से जुड़ी हैं। इन्हीं प्लेट्स की हलचल से बार-बार भूकंप की स्थिति बनती है।
दिल्ली-NCR के नीचे से गुजरने वाली प्रमुख फॉल्ट लाइनें:
- दिल्ली-हरिद्वार रिज (DHR)
- दिल्ली-सरगोधा रिज (DSR)
- महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट (MDF)
- दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट
- सोहना फॉल्ट
- मथुरा फॉल्ट
- अभी तक कोई नुकसान नहीं, लेकिन सतर्क रहने की ज़रूरत