Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर खुलेआम फायरिंग की आवाज से गूंजी है। दिल्ली के ज्योति नगर में आपसी रंजिश में 2 गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 3 मार्च को लगभग 9 बजे पुलिस थाना ज्योति नगर में फायरिंग की घटना की सूचना मिली, जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि उसके बेटे को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी है। जब पुलिस टीम मीत नगर के एसओसी यानी शक्ति ग्रेडन, गली नंबर 1 पर पहुंची तो पुलिस टीम ने देखा कि 2 गुटों के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें 5 व्यक्ति घायल हो गए थे।
घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया
सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराध टीम और एफएसएल टीम को निरीक्षण के लिए अपराध स्थल पर बुलाया गया। टीमों द्वारा कुछ खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस थाना ज्योति नगर में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। फायरिंग में शामिल व्यक्ति की पहचान, पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी और मैनुअल इनपुट एकत्र करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं! पहले भी दी है चुनौती
हालही में देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां पुलिस के एक कांस्टेबल से बंदूक के दम पर बदमाशों ने बाइक लूट ली थी। हालांकि बाइक लूटने वाले दो बदमाश उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना 26 फरवरी को उस समय हुई थी, जब कांस्टेबल दिनेश और संदीप आउटर रिंग रोड पर मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे थे।