नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025 । दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म (डीएसजे) ने अकादमिक वर्ष 2024 -25 की प्लेसमेंट प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 90% छात्रों का चयन सुनिश्चित किया है। यह आंकड़ा न केवल संस्थान की अकादमिक गुणवत्ता को दर्शाता है, बल्कि मीडिया इंडस्ट्री में इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण भी है।
इस वर्ष के प्लेसमेंट में देश की नामचीन मीडिया कंपनियाँ जैसे कि इनफॉर्मिस्ट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, ज़ी स्टूडियोज़, एनडीटीवी गैजेट्स 360, न्यूज़ नेशन, अमर उजाला और बजरबट्टू कंटेंट वाइब्स प्राइवेट. ने डीएसजे के विद्यार्थियों को रिपोर्टर, रिसर्च एक्जीक्यूटिव, एंकर, कंटेंट राइटर, एडिटोरियल ट्रेनी व जूनियर प्रोड्यूसर जैसे विविध पदों पर चयनित किया। इसके अतिरिक्त, रिपब्लिक वर्ल्ड, क्रिएटिव हब, व्हाइट टाइगर फिल्म्स और स्वदेश 24×7 जैसी संस्थाओं में भी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
संस्थान में यह सकारात्मक माहौल तब और सशक्त हुआ, जब हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा अंग्रेजी विभाग के डॉ. संजय वर्मा को डीएसजे का पूर्णकालिक ओएसडी नियुक्त किया गया। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उनके समृद्ध अनुभव को देखते हुए यह आशा व्यक्त की जा रही है कि उनका नेतृत्व संस्थान को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
डीएसजे की इस सफलता को न केवल प्लेसमेंट प्रतिशत के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे उस दीर्घकालिक दृष्टिकोण और मेहनत का परिणाम माना जा रहा है, जिसके तहत संस्थान शिक्षा को उद्योग से जोड़ने में निरंतर प्रयासरत रहा है।
शिक्षा से करियर तक की इस यात्रा में दिल्ली स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म ने यह साबित किया है कि वह देश की अग्रणी मीडिया शिक्षण संस्थानों में अब दृढ़तापूर्वक स्थापित हो चुका है।