Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है। सत्ता पक्ष के नेता हादसे पर शोक जाहिर कर रहे हैं और विपक्षी नेता दुख जताने के साथ ही सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों का हुजूम नी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर अचानक यह भगदड़ कैसे मच गई?
रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस “दुर्भाग्यपूर्ण घटना” की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि यात्रियों की अचानक संख्या बढ़ने से “घबराहट” पैदा हो गई। जिसकी वजह से भारी भीड़ की स्थिति” के बीच कई यात्री बेहोश हो गए।
प्लेटफॉर्म 14 पर बढ़ी भीड़
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 से प्रयागराज ट्रेन गुजरने वाली थी। यहां पर भीड़ बढ़ती जा रही थी। इस बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी, देरी से चल रही थी। जिससे यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। ऐसे में भीड़ को काबू से बाहर होती जा रही थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। तब प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पर सवारी करने वाले यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।
रेलवे ने ट्रेन का चेंज किया प्लेटफॉर्म
वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक कुली ने बताया कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होने वाली थी। लेकिन उसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भेज दिया गया। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर इंतजार कर रही भीड़ अचानक 16 नंबर प्लेटफॉर्म की ओर भागने लगी। जिससे लोग एक दूसरे टकराने लगे। लोगे एस्केलेटर सीढ़ियों पर गिरने लगे। भीड़ को रोकने के लिए कुछ कुलियों ने कोशिश की, लेकिन यह सब नाकाम रहा। उन्होंने आगे बताया हमने कम से कम 15 शवों को बाहर निकाला और एंबुलेंस में रखा। पूरे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे। हमने पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया, जिसके बाद 3-4 एंबुलेंस वहां पहुंचीं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कुली ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि मैं 1981 से काम कर रहा हूं। लेकिन अब तक मैंने कभी भी इतनी भीड़ नहीं देखी।
रेलवे ने एक घंटे में बेच दिए 1500 जनरल टिकट
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने कहा कि सीएमआई के अनुसार, रेलवे ने हर घंटे 1,500 सामान्य टिकटों की बिक्री की है। जिससे स्टेशन पर भीड़भाड़ बढ़ गई। नियंत्रण से बाहर हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई थी।