नयी दिल्ली, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर बिजली, पानी और शिक्षा की बात करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनेगी।
श्री भगवंत मान बुधवार को दिल्ली के नरेला, तिमारपुर और बुराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर बिजली, पानी और शिक्षा की बात करने वाले श्री अरविंद केजरीवाल को चुनेगी। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में चारों तरफ लोग कह रहे हैं कि पांच फरवरी को झाडू के सफाई करेंगे और फिर केजरीवाल को लाएंगे। आम आदमी पार्टी का किसी से मुकाबला नहीं है। भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है और कांग्रेस लगातार दो बार से जीरो पर है।