कड़वा सत्य डेस्क
दो महीना के अंदर सुपौल में जिलाधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दूसरी बार साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। पहली बार 6 अप्रैल को सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सुपौल के साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसका दुरुपयोग करने की शिकायत की थी। इसको लेकर पूरा सुपौल जिला महकमा सतर्क हो गया है। जानकारी अनुसार कि फर्जी एकाउंट के माध्यम से साइबर अपराधी द्वारा रूपये ट्रांसफर की भी मांग की जा रही हैं।
साइबर अपराधी के द्वारा श्रीलंका के नंबर +94776379632 से सुपौल डीएम कौशल कुमार का फर्जी एकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी एकाउंट पर डीएम कौशल कुमार का फोटो लगाकर पैसा की मांग की जा रही है। इस बात की जानकारी खुद डीएम कौशल कुमार ने साझा करते हुए लोगो से इसको लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि यह उनका व्हाट्सएप नहीं है और इसके झांसे में लोगों को नहीं आना चाहिए। इससे पूर्व डीएम के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर भी लोगों से पैसों के डिमांड की बात सामने आई थी। इस बात की सूचना मिलते ही डीएम ने तत्काल इसको लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बहरहाल, ताजा मामले में भी सूचना मिलने के बाद डीएम ने साइबर थाने को लिखित शिकायत भेजी है।