कड़वा सत्य डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बिहार नेशनल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
अभाविप ने बुधवार को कहा कि वह वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के गुंडे द्वारा पीट-पीटकर हर्ष की हत्या किए जाने के कृत्य की निंदा करती है और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है। अभाविप ने कहा कि देश में निरंतर घटित हो रहीं ऐसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि वामपंथी छात्र संगठन किस प्रकार से दुर्दांत गुंडों का आश्रय बना हुआ है। हर्ष राज की हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने बिहार के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर कार्रवाई की माँग की है।