Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारत, चीन, और यूरोपियन यूनियन सहित अन्य देशों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का संकेत दिया। ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लागू करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाएंगे, उन्हें उतनी ही दर से टैरिफ चुकानी होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कई देशों ने लंबे समय से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब समय आ गया है कि अमेरिका भी उनके खिलाफ टैरिफ लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और कई अन्य देश अमेरिका से बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं, जो कि अनुचित है।
ट्रंप ने विशेष रूप से भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत कुछ उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाता है, जो अमेरिका के लिए किसी भी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने मौजूदा प्रणाली को अमेरिका के खिलाफ पक्षपाती करार दिया।
लगाएंगे गैर-आर्थिक अवरोध
2 अप्रैल से, पारस्परिक टैरिफ लागू किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि अगर कोई देश हमारे ऊपर टैरिफ लगाता है, तो हम भी उसी तरह के टैरिफ उन पर लगाएंगे। अगर वे हमारे उत्पादों को अपने बाजार से बाहर रखने के लिए किसी प्रकार के गैर-आर्थिक अवरोध (जैसे नियम-कानून या प्रतिबंध) लगाते हैं, तो हम भी उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए ऐसे ही गैर-आर्थिक अवरोध लगाएंगे।
जल्द लागू किया जाएगा टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित करते हुए भारत पर अमेरिकी आयात पर अधिक शुल्क लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने भारत के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए अनुचित बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था कभी भी न्यायसंगत नहीं रही। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि जवाबी टैरिफ जल्द ही लागू किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ये टैरिफ अमेरिका को फिर से समृद्ध और महान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।