न्यूज़ डेस्क
बिहार में शुक्रवार सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 4.5 रही जिससे कोई क्षति नहीं हुई। भूकंप का केंद्र सिक्किम के नामची में था जिसका झटका किशनगंज में महसूस किया गया। किशनगंज में कई लोगो ने भूकंप महसूस किया।
भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। इस वजह से जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग की मानें तो झटके की तीव्रता 4. 5 थी जिसका केंद्र सिक्किम के नामची में था। भूकंप का झटका बिहार, सिक्किम के अलावा पडोसी देशों बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और चीन में भी महसूस किया गया। हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार, कहीं किसी तरह की क्षति नहीं हुई है, लोग सुरक्षित हैं।