कड़वा सत्य डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘इंडिया’ गठबंधन को स्वार्थियों का गठबंधन बताया और कहा कि इस (इंडी) गठबंधन के लोग स्वार्थवश साथ है। शाह ने रविवार को यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा और कहा कि चांदी के चम्मच के साथ पैदा होने वाले गरीबों का दुख दर्द क्या जानेंगे। कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरते। पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा।
गृहमंत्री ने बिहार तथा झारखंड से नक्सलवाद की समाप्ति की चर्चा करते हुए लोगोंं से कहा कि यदि शांति का माहौल कायम रखना चाहते हैं तो एकमात्र विकल्प है नरेंद्र भाई मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इसके लिए काराकाट संसदीय सीट से उपेन्द्र कुशवाहा को विजयी बनाना होगा।
शाह ने कहा, “ इंडी गठबंधन स्वार्थियों का गठबंधन है। लालू जी इतने साल सत्ता में रहे तो क्यों नहीं आपने कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की सिफारिश की। बिहार के महान जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया। लालू जी आरक्षण की बात करते हैं और कहते हैं कि मुसलमान को सौ टका आरक्षण देना चाहिए। कहां से देंगे. किसका-किसका लेकर देंगे।”
गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल, कर्नाटक और हैदराबाद में इस गठबंधन ने मुसलमानों को आरक्षण दिया। वहां पिछड़ा समाज का काट कर दिया। मोदी ने तय किया है कि एससी ,एसटी और ओबीसी के आरक्षण को किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे। प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी घटनाओं पर पूर्ण वि कर देने का काम किया। झारखंड, बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया। चुनावी सभा को उपेंद्र कुशवाहा, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।