ED Summons Suresh Raina: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, रैना को कल एजेंसी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा। यह कार्रवाई उन सभी सेलिब्रिटी प्रमोटरों पर हो रही है, जिन पर इस ऐप को प्रमोट करने और उससे आर्थिक लाभ लेने के आरोप हैं।
पहले भी कई दिग्गज आए निशाने पर
इस मामले में पहले ही साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और अभिनेता प्रकाश राज जैसे बड़े नाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में राणा दग्गुबाती ईडी के समन पर पेश हुए, लेकिन उन्होंने 23 जुलाई को जारी नोटिस को फिल्मों की व्यस्तताओं के चलते स्थगित करने की गुज़ारिश की थी। मई 2025 में तेलंगाना पुलिस ने इस सट्टेबाजी प्रचार मामले में 25 नामचीन हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
सेलिब्रिटी का बचाव – ‘कानूनी दायरे में था प्रमोशन’
आरोपों पर राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज का कहना है कि उन्होंने प्लेटफॉर्म का समर्थन सिर्फ उन क्षेत्रों में किया था, जहां ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेम्स कानूनी हैं। दोनों ने किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने से साफ इनकार किया है।
महदेव सट्टा कनेक्शन की गूंज
अधिकारियों का कहना है कि यह मामला 2023-24 के चर्चित महदेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस से मिलता-जुलता है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ राजनेताओं के नाम आए थे। उस समय बघेल ने आरोपों को “राजनीति से प्रेरित” बताया था।
आगे और बड़े नाम आ सकते हैं सामने
ईडी सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान और भी सेलिब्रिटी तथा प्रमोटरों को समन जारी हो सकते हैं। रैना से पूछताछ के बाद इस केस में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।