Elvish Yadav House Firing Case: हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले दिनों यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम इशांत उर्फ इशू गांधी है। उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 57 में स्थित घर के बाहर 17 अगस्त को सुबह दो नकाबपोश हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाई थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश घर के बाहर आते और दूर से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं।
कुछ सेकंड बाद उनमें से एक मुख्य गेट पर झुका और गोलियां चलाता रहा, फिर दोनों भाग गए। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। उस वक्त यादव घर पर नहीं थे। हालांकि उनके परिवार के कुछ सदस्य घर में थे लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार तड़के एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी के सिलसिले में मुख्य आरोपी इशांत को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आरोपी और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी के पैर में गोली लगी हैं। फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
‘भाऊ गैंग’ ने ली हमले की जिम्मेदारी
‘भाऊ गैंग’ ने यादव के घर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस टीम इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने यादव के सेक्टर 57 स्थित घर पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए। गोलियां घर के भूतल और पहली मंजिल में लगीं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ‘भाऊ गैंग’ के सदस्य गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने हमले की जिम्मेदारी ली।
रिटोलिया ने पोस्ट में लिखा, “आज एल्विश यादव के घर पर जो गोलियां चलाई गईं, वे हमारी ओर से चलाई गईं थीं। उसने सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद कर दिए हैं। सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले अन्य सोशल मीडिया हस्तियों को गोलियों या कॉल का सामना करना पड़ सकता है।” हालांकि, पुलिस ने पोस्ट में किए गए दावों की कोई पुष्टि नहीं की है। एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने कहा कि उन्होंने सुबह लगभग 5.30 बजे आवाजें सुनी।
परिवार के एक सदस्य के अनुसार एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी और वह इस समय हरियाणा से बाहर हैं। इससे पहले जुलाई में हरियाणवी गायक-रैपर राहुल फाजलपुरिया पर उस समय हमला हुआ था जब वह वाटिका चौक से फाजलपुरिया गांव जा रहे थे। टाटा पंच कार में सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोककर उन पर गोलियां चलाईं। बाद में पता चला कि यह कार किराए पर ली गई थी और पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।