कड़वा सत्य डेस्क
बिहार में एक भीषण सड़क हादसे में डेहरी ऑन सोन के रहने वाले पांच दोस्तों की मौत हो गयी। घटना की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 19 की है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पांचों युवक वाटर पार्क में स्नान करने औरंगाबाद आए हुए थे। सभी सन्नान कर वापिस कार से रोहतास अपने घर लौट रहे थे तभी क्षत्रिय नगर स्थित एनएच 19 के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े हाईवे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में कार पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सभी मृतक दोस्त थे और अपने घर डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद में वाटर पार्क घूमने गए थे। वहां से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ जिसमें पांच दोस्तों की मौत हो गई।