कड़वा सत्य डेस्क
बिहार के नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर में पुलिस ने दो वाहनों से लाये जा रही अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों गाड़ियाों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी शराब तस्कर हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार कुल 398.10 लीटर शराब बरामद की गयी।
थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की ओर से पिक अप व मारुति से भारी मात्रा में शराब की खेप परनाडाबर, मेसकौर व सीतामढ़ी के रास्ते हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव की ओर ले जाती जा रही है। सूचना के आलोक में छापामार दल का गठन कर आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी आरंभ कर दी गयी।
पारकुरहा तिमुहानी के पास सिल्वर रंग की मारुति कार को रुकवा कर तलाशी आरंभ की। तलाशी के क्रम डिक्की में रखे 5 कार्टन में 180 एमएल के 220 लीटर अफसर च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद होते ही हदसा गांव के सहोदर भाई उदय सिंह के पुत्र मनीष कुमार व विपुल कुमार को गिरफ्तार कर पास में रहे चार मोबाइल जप्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि कार की जांच की जा रही थी कि इसबीच एक पिकअप वाहन भी पहुंचा। उसकी तलाशी ली गयी तो गाड़ी में तहखाने बनाकर छिपाकर रखी शराब बरामद की गयी। शराब की खेप में 500 एमएल की 648 बोतल और 380 एमएल की 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद रखी थी। पुलिस ने पिकअप पर सवार आकाश कुमार पिता सुरेन्द्र महतो व राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।