Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे राजीव कुमार की जगह लेंगे। इससे पहले ज्ञानेश चुनाव आयुक्त थे और गृह मंत्रालय में अमित शाह के साथ काम कर चुके हैं। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने सहकारिता, संसदीय कार्य और रक्षा जैसे कई मंत्रालयों में सचिव के रूप में भी काम किया है।
आईएएस ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) हैं। इस नए कानून के तहत चुनाव आयोग के प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीश को चयन समिति में शामिल नहीं किया गया है। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।
ज्ञानेश कुमार होंगे भारत के 26वें CEC
ज्ञानेश कुमार भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं। अपने कार्यकाल में, वह इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है।
केंद्रीय विधि मंत्रालय ने यह घोषणा साउथ ब्लॉक में हुई बैठक के कुछ घंटों बाद की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर चर्चा की। हालांकि, यह फैसला पूरी तरह से सहमति से नहीं लिया गया क्योंकि राहुल गांधी ने कुमार की नियुक्ति का विरोध किया। सूत्रों के अनुसार, जब उन्हें उम्मीदवारों की सूची दिखाई गई तो उन्होंने उसे देखने से मना कर दिया और बैठक को “बेकार” बताते हुए अपनी असहमति जताई।
कौन है ज्ञानेश कुमार
इससे पहले 61 वर्षीय आईएएस ज्ञानेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय में कार्यरत थे। अगस्त 2019 में जब अनुच्छेद 370 हटाया गया था, तब ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में कश्मीर विभाग के संयुक्त सचिव थे। 2020 में उन्हें गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया। उन्होंने अयोध्या मामले से जुड़े मामलों की देखरेख की, जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन भी शामिल था। 15 मार्च 2024 को उन्होंने चुनाव आयुक्त का पद संभाला।