HARYANA NEWS:हरियाणा के फतेहाबादमें कांग्रेस सासंद कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल और दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर बड़ा बयान दिया। लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारी आशा है कि खुफिया एजेंसी इसे पूरी गंभीरता से लेगी, घटना में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के तार किसी से भी और कहीं भी जुड़े हो किसी को नहीं बख्सा जाएगा। सरकार इसे गंभीरता से ले। ऐसे हादसे भविष्य में न हो सरकार इस बात को सुनिश्चित करें।
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा। साथ ही उन्होंनेएग्जिट पोल को नक्कार दिया है। वोट चोरी के मुद्दे पर शैलजा ने कहा कि आगामी 6तारीख को प्रदर्शन होगा। नशे के मुद्दे पर शैलजा ने कहा कि सरकार इस बात पर चिंतन करें और इसमें शामिल लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
एग्जिट पोल के नतीजे चौंका देने वाले
आपको बता दें कि बिहार सभी विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। साथ ही सभी एग्जिट पोल्स भी सामने आ चुके है। सबी पोल में एनडीए की ही सरकार बनती दिख रही है। सभी सर्वें और एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को सत्ता से दूर कर दिया है। लेकिन इन तमाम सर्वे के बीच 5 ऐसी एजेंसियां भी हैं, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट के आधार पर बड़ा अनुमान लगाया है। इसे इन एजेंसियों की ‘भविष्यवाणी’ भी कह सकते हैं।








