चंडीगढ़। लंबी जद्दोजहद के बाद हरियाणा को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। राज्य सरकार ने 1992 बैच के IPS अधिकारी अजय सिंघल को हरियाणा का नया DGP नियुक्त किया है। बुधवार को DGP ओपी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद अब प्रदेश पुलिस की कमान अजय सिंघल के हाथों में होगी। अजय सिंघल फिलहाल हरियाणा विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो में DGP के तौर पर कार्यरत थे।
UPSC पैनल से चयन, सरकार ने अजय सिंघल पर लगाई मुहर
हरियाणा सरकार ने DGP पद के लिए UPSC को 1990 से 1993 बैच के पांच IPS अधिकारियों का पैनल भेजा था। UPSC की बैठक के बाद सरकार को तीन नामों—शत्रुजीत कपूर, अजय सिंघल और आलोक मित्तल—की सूची मिली। इसके बाद राज्य सरकार ने अजय सिंघल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई।
ओपी सिंह का संक्षिप्त लेकिन चर्चित कार्यकाल
गौरतलब है कि ओपी सिंह ने 14 अक्टूबर 2025 को हरियाणा के कार्यवाहक DGP का कार्यभार संभाला था। वह करीब दो महीने 16 दिन तक इस पद पर रहे। अपने कार्यकाल के दौरान ओपी सिंह थानों के दौरे, जवानों को लिखे पत्रों और सख्त बयानों को लेकर चर्चा में रहे। रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गैंगस्टर्स को लेकर दिए गए बयान और अपराध पर सख्त रुख ने उन्हें सुर्खियों में रखा।
अनुभव और चुनौतियां
नए DGP अजय सिंघल के सामने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। सरकार को उम्मीद है कि उनके अनुभव से हरियाणा पुलिस को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।







