Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर एक्सप्रेसवे पर बनी पुलिया से टकरा गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि डंपर पुलिया तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा और उसमें आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर दिल्ली की ओर से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रहा था। जैसे ही वाहन गुर्जर नंगला गांव के पास पहुंचा, वह नियंत्रण खो बैठा और एक्सप्रेसवे की पुलिया से टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर नीचे गिरा और कुछ ही मिनटों में उसमें भीषण आग लग गई।
आग में घिरा डंपर, कंडक्टर की मौके पर मौत
घटना के समय आसपास खेतों में काम कर रहे किसान आग की लपटें देखकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालते हुए डंपर में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि आग की तेज लपटों के कारण कंडक्टर को नहीं बचाया जा सका और वह जलकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गया।
ड्राइवर को निकाला गया, रास्ते में तोड़ा दम
ग्रामीणों ने किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर थी। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही ड्राइवर की भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान, पुलिस जांच में जुटी
मृतकों की पहचान रणजीत (निवासी नीमली, राजस्थान) और रिजवान (निवासी धोलेट) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मामा-भांजे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल, मांडीखेड़ा भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।







