Hemanshi Narwal viral video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में अपने पति विनय नरवाल को शादी के मात्र 6 दिन बाद खोने वाली हिमांशी कहती हैं कि वह धर्म को लेकर विवाद नहीं बल्कि शांति चाहती हैं।
उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा, “हम चाहते हैं कि अमन हो और कोई किसी से नफरत न करे। हम नहीं चाहते हैं कि लोग मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ जाएं। हम सिर्फ शांति चाहते हैं, सिर्फ शांति, लेकिन आतंकियों को सजा मिलनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।”
शादी के बाद हनीमून पर गई थी हिमांशी
हरियाणा के करनाल में ब्याही हिमांशी गुरुवार को अपने पति की याद में लगाये गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने पहुंची थीं।
बता दें कि हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से हुई थी।
दोनों 6 दिन बाद हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे, जहां पहलगाम के बैसरन घाटी में उनके पति समेत 26 लोगों की आतंकियों ने गोली मार दी। विनय 2 साल पहले ही नौसेना में भर्ती हुए थे।