नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में भी हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (POTM) के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अब तक 19 बार यह अवॉर्ड जीता है।
रोहित शर्मा का दमदार रिकॉर्ड:
रोहित शर्मा न केवल आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, बल्कि बतौर बल्लेबाज भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने के मामले में वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं।
विराट कोहली दूसरे नंबर पर:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। हालांकि, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 18 बार यह अवॉर्ड जीता है।
ओवरऑल लिस्ट में रोहित तीसरे नंबर पर:
ओवरऑल लिस्ट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 25 बार यह अवॉर्ड जीता है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 22 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा 19 अवॉर्ड के साथ तीसरे नंबर पर हैं।