ICC Ranking Update: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। इस बराबरी की सीरीज (2-2) के बाद आईसीसी ने बुधवार, 6 अगस्त को ताज़ा टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ों ने बड़ा धमाका किया है।
जहां इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट अब भी नंबर-1 पोजीशन पर काबिज हैं, वहीं भारत के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने टॉप-5 में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया है।
जो रूट नंबर-1, यशस्वी ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट ने भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। रूट ने सीरीज में कुल 537 रन बनाए और 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।
उनके बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक हैं, जिनके 868 पॉइंट्स हैं।
भारत के यशस्वी जायसवाल ने तीन पायदान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर कब्जा जमाया है। उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में 792 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं।
ऋषभ पंत को नुकसान, शुभमन गिल भी खिसके
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वे आठवें स्थान पर हैं और उनके खाते में 768 रेटिंग पॉइंट्स हैं। शुभमन गिल, जिन्होंने 752 रन बनाए थे, उन्हें चार स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब 13वें स्थान पर खिसक गए हैं।
सीरीज में ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत और अंत दोनों शतक से की। उन्होंने 10 पारियों में कुल 411 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। वहीं ऋषभ पंत का प्रदर्शन और भी शानदार रहा। पंत ने सात पारियों में 479 रन ठोके, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 68.42 रहा।