IIT Delhi Arnav Crossword Winner: बुद्धिमत्ता, शब्दावली और मानसिक फुर्ती का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए आईआईटी दिल्ली के अर्णव वी राजू ने लेडी इरविन कॉलेज क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता टीम ईटर्नल फ्रेजेस और एक्स्ट्रा-सी की पहल पर बड़े उत्साह और बौद्धिक ऊर्जा के साथ आयोजित की गई।
कॉलेज परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अर्णव की यह एकल जीत उनकी तीव्र सोच और उत्कृष्ट क्रॉसवर्ड हल करने की क्षमता का प्रमाण थी, जिससे वे सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंचे।
लेडी इरविन कॉलेज (एलआईसी), दिल्ली की साक्षी और सिमरन की जोड़ी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि उनकी सहपाठी रिया और पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेताओं की सूची में मेज़बान कॉलेज की दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना (सीआईएमपी) के डायरेक्टर प्रो. राणा सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को अपने प्रेरणादायी संबोधन से प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के साथ-साथ एक विशेष क्रॉसवर्ड कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसे प्रख्यात क्रॉसवर्ड प्रशिक्षक श्री विनायक एकबोटे ने संचालित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को क्रिप्टिक क्लू हल करने की बारीकियों, क्रॉसवर्ड पैटर्न्स और शब्दावली निर्माण की रणनीतियों से परिचित कराया। यह सत्र अत्यंत संवादात्मक रहा और विद्यार्थियों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
एक्स्ट्रा-सी की ऊर्जावान छात्र टीम—उंसा, रोहमा और राधिका—ने प्रतियोगिता और कार्यशाला के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरे कार्यक्रम की अगुवाई Extra C ने Team Eternal Phrases के साथ मिलकर की — यह लेडी इरविन कॉलेज की छात्राओं द्वारा संचालित एक समूह है, जो शब्दों के खेल, पार्श्व सोच और बौद्धिक जिज्ञासा की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित छात्र समन्वयक सायती सामंता और उनकी साथी जुबिया नाज़ की उत्कृष्ट तालमेल और नेतृत्व क्षमताओं ने इस कार्यक्रम को साकार किया।
वहीं लेडी इरविन कॉलेज की ओर से प्रोफेसर सुश्री सपना कुमारी, डॉ. मीनल जैन और श्री प्रसनजीत रॉय—ने छात्रों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम को सार्थक बनाया।