IMD Weather Report: भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड बढ़ रही है, जबकि दक्षिण भारत लगातार भारी बारिश से जूझ रहा है. आने वाले दिनों में मौसम और भी कठिन हो सकता है. आज यानी 26 नवंबर को उत्तरी राज्यों में सुबह घना कोहरा और पाला गिरने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है और ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 4-6 दिनों में बर्फबारी होने की उम्मीद है. इसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश तक देखा जाएगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.
इसी बीच चक्रवात ‘सेनयार’ का खतरा भी बढ़ रहा है. IMD के अनुसार अगले 36-38 घंटों में यह सक्रिय हो सकता है, जिससे 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और समुद्री राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. खासकर समुद्री इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तो आइए नजर डालते हैं आज (25 नवंबर) देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में तापमान 2 डिग्री और गिर सकता है, जिससे सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर परेशान करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी.
बिहार का मौसम
बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. सुबह पटना सहित कई स्थानों पर घना कोहरा छाया हुआ है. आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है. पश्चिमी हवाओं की वजह से मौसम और सर्द हो सकता है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम और वायु गुणवत्ता
दिल्ली में ठंड का असर तेज हो रहा है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. वहीं दिन में हवा चलने से ठंड और बढ़ रही है. राजधानी में हल्का कोहरा और धुंध छाने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है. दिल्ली की औसत एक्यूआई 360 दर्ज की गई, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आती है. रोहिणी में एक्यूआई 416 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ स्थिति है. विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण का स्तर इसी श्रेणी में रहने की आशंका है.
पंजाब और हरियाणा में पारा गिरा
पंजाब और हरियाणा में ठंड तेजी से बढ़ी है. पंजाब के फरीदकोट में तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सबसे कम है. बठिंडा में 5.6 डिग्री और अमृतसर, पटियाला, लुधियाना सहित कई जिलों में तापमान 7-8 डिग्री के बीच रहा. वहीं, हरियाणा के सिरसा में तापमान 7.8 डिग्री, गुरुग्राम में 9.8 डिग्री और करनाल में 8 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री मापा गया.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. 27-28 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में हल्की बारिश और गरज के साथ बादल छाने की संभावना है. सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवात ‘सेनयार’ के कारण अगले कुछ घंटों में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्ष्यद्वीप और यानम में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होगी. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. 26-27 नवंबर के बीच ओडिशा में भी तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट है. आने वाले दिनों में देश का मौसम बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा, इसलिए सभी राज्यों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.











